गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने की गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित .......

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने की गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित ....... सत्य को प्रमाण की नहीं,प्रणाम की आवश्यकता है-प पू श्रीश्रीबाबाश्रीजी ...... नरसिंहपुर -- गुरूपूर्णमा पर श्रीश्री की वाणियाँ ही हमारा मार्गदर्शन करती हैं ।क्योंकि वाणियाँ सत्य है और सत्य स्वयं नहीं बदलता,वह जिसे पकड़ लेता है वह बदल जाता है ।इसलिए पथिकों और जिज्ञासुओं से परम पूज्य श्री श्री बाबा श्री जी कहते थे ध्यान रखो ,मनन करो “तुमने सत्य को पकड़ा?! या सत्य ने तुम्हें पकड़ा? “ आगे चेतावनी देते हुए कहा यदि तुमने सत्य को पकड़ा है तो वह छूट सकता है पर यदि ,सत्य ने तुम्हें पकड़ा है तो फिर सत्य से दूर नहीं हो सकते । सत्य के बग़ैर कोई धर्म,धर्म नहीं हो सकता ।वैसे ही सत्य के बिना पुरूष पारस नहीं बन सकता,स्त्री का सतीत्व सत्य पर अवलंबित है 1700 से ज़्यादा दिनों से माँ नर्मदा जल पर साधनारत परम पूज्य दादा गुरू जी के सत्संग में उनकी वाणी है -गुरू जब सत्य के रूप में है तो जीव जगत का आधार है और जब वह तत्व के रूप में है तो वह हमारा अस्तित्व है ।काल की गणना नहीं जो काल से मंत्रणा...