बालाघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो महिला नक्सलियों को मार गिराया

 बालाघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो महिला नक्सलियों को मार गिराया


बालाघाट। दशकों से जिला नक्सली समस्या से जूझ रहा है, जिसमें बालाघाट पुलिस को जहां बीते वर्ष 6 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली। वहीं एक बार फिर बालाघाट पुलिस ने दलम में एरिया कमांडर और गार्ड रही दो बड़ी महिला नक्सलियों को मार गिराया है।


दोनो ही महिला नक्सलियों पर 14-14 लाख रूपये का ईनाम घोषित था। बालाघाट पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। बताया जाता है कि गढ़ी थाना के अंतर्गत कदला में मुठभेड़ में पुलिस को यह सफलता मिली है।

_____________

Popular posts from this blog

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां