नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल का निधन

 नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल का निधन



    नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजी की हुई हृदय गति रुकने से गई जान



    भाजपा के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मनी नागेंद्र पटेल मोनू पटेल का आज 30 अप्रैल में निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक  दोपहर 1 बजे मोनू आपने कमरे में गया थे । उसके बाद समय 6 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला तब परिजनों ने पतासाजी की। बताया गया कि मोनू पटेल कमरे में मृत पाए गए।


Popular posts from this blog

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां