अवैध पिस्टल से हमला करने वाला आरोपी 3 घंटे में गिरफ्तार, दो सप्लायर भी पकड़े गए.........

    अवैध पिस्टल से हमला करने वाला आरोपी 3 घंटे में गिरफ्तार, दो सप्लायर भी पकड़े गए.........

नरसिंहपुर , 09 सितम्बर 2025 ......

संवादाता आकाश तिवारी........



नरसिंहपुर निवासी हर्षित नायक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राजा उर्फ श्यामलाल सिलावट को 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने आपसी विवाद के चलते हर्षित के पैर में गोली मारी थी।




पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है। पूछताछ में अवैध हथियार सप्लाई करने वालों के नाम सामने आए, जिनमें खला निवासी बालकिशन ठाकुर और उमरिया निवासी धनीराम उर्फ मुन्ना ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों से दो देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।


तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। 


*वैधानिक कार्यवाही :* धारा 109 (1), 351 (3), 296, बी.एन.एस. 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमाँड पर प्रस्तुत किया गया है।


इस कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया, एसडीओपी मनोज गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरव चाटे व उनकी टीम, सायबर सेल और नगर रक्षा समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

यूके-जर्मनी दौरे में रहा एडवांस टेक्नालॉजी और भारतीय संस्कृति का समावेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव विदेशों में मध्यप्रदेश की टेक्नो-फ्रेंडली पॉलिसी की हुई सराहना

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........