ग्राम पंचायत रिछावर के सरपंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ........
ग्राम पंचायत रिछावर के सरपंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन............
संवादाता आकाश तिवारी..............
गाडरवारा । ग्राम पंचायत रिछावर के सरपंच विनय पटैल ने मंगलवार को एसडीएम कलावती ब्यारे को एक आवेदन सरपंच संघ अध्यक्ष अजय द्विवेदी व सरपंच साथियों की उपस्तिथि में दिया गया । जिसमे उल्लेख किया गया है कि आवेदक ग्राम पंचायत रिछावर का निर्वाचित सरपंच है पंचायत में 4 गॉव सम्मिलित हैं। विगत 4 सितंबर को एसडीएम के समक्ष सरपंच के विरूद्ध ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक शिकायत प्रस्तुत की गई थी, जो निराधार है । जिसका जवाब सरपंच ने देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में ग्रामसभाओं का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया जाता है । चूँकि मेरा गृहग्राम अमौदा है, जो कि ग्राम पंचायत रिछावर के अंतर्गत आता है एवं मेरे द्वारा पंचायत मुख्यालय पर रहकर पंचायत से संबंधित कार्यों को पंचायत भवन से संचालित किया जाता है। मेरे भाई बसंत गूजर एवं भगवान सिंह गूजर के तालाब निर्माण का जो आरोप लगाया गया है, वह मिथ्या एवं झूठ है, पोर्टल पर काम खोले गए हैं। शिकायतकर्ताओं द्वारा मेरी एवं मेरे परिवार की सामाजिक एवं राजनैतिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास किया गया है। माखन गूजर एवं निर्मला गूजर द्वारा समय-समय पर ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में कार्य किया जाता है।
शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाये गए आरोप महिला सशक्तिकरण को कमजोर कर मानसिक प्रताड़ता की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, जो पूर्णतः बेबुनियाद हैं । ग्राम पंचायत में 3 चबूतरा निर्माण कार्य स्वीकृत हैं, जिनका कार्य मौसम की प्रतिकूलता के कारण प्रभावित हो गया था, उनका निर्माण भी पूर्णता की ओर है बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य प्रचलन में है एवं कार्य पूर्णता की ओर है। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत किसी भी हितग्राही से न तो राशि की मॉग की गई है और न ही राशि ली गई है, उक्त आरोप केवल सरपंच को बदनाम करने के उद्देश्य से लगाये गए हैं जो निराधार हैं।
50 में वित्तीय वित्त एवं पंद्रहवें वित्त से स्वीकृत कार्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार संपादित कराये जाते हैं शिकायतकर्ताओं द्वारा मुझपर अनुचित दबाव बनाते हुए अपात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ दिलाने एवं अपूर्ण आवासों को पूर्ण दर्शाने हेतु बाध्य किया जा रहा है, जोकि शासकीय नियमों के विरूद्ध है और मेरे द्वारा ऐसा नहीं करने पर उक्तानुसार मिथ्या शिकायत मेरे विरूद्ध की गई है जो पूर्णतः निराधार है शिकायत करने वालो द्वारा मुझे जनहित के सार्वजनिक कार्य नहीं करने दे रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकियां देते हैं, जिससे मैं इनकी अनुमति के बिना कोई कार्य न कराऊ, उक्त सभी कारणों से मेरी उक्त मिथ्या व आधारहीन शिकायत की गई है। प्रस्तुत शिकायत को निरस्त किये जाने की कृपा करें तथा शिकायतकर्ताओं को सख्त रूप से आदेशित करें कि वह उक्तानुसार पंचायत के सार्वजनिक हितों के कार्यों में किसी प्रकार से विघ्न उत्पन्न न करें। सरपंच ने अधिकारियों से कहा कि उचित जांच कर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में रुकावट पैदा करने वालों व झूठी शिकायत करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए । ज्ञापन देने समय अनेकों सरपंच उपस्थित थे